MP JOB : मध्यप्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए 4 अक्टूबर का दिन बेहद खास होने वाला है। बताया जा रहा है कि आज के दिन प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में करीब 11 हजार 294 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
इस मेले में शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग, ITI डिप्लोमा, कौशल प्रमाण-पत्र की डिग्री प्राप्त कर चुके पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इसमें ऐसे अभ्यर्थी जो इस अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होना चाहते हैं वो इस डायरेक्ट लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इसमें चुने गए अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 अनुसार स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। बताया जा रहा है कि अब तक इस मेले में शामिल होने के लिए लगभग 14 हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। साथ ही इस मेले के माध्यम से चुने गए सफल प्रशिक्षणार्थी को 10 हजार 400 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड, नि:शुल्क आवास, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
अप्रेंटिसशिप मेले के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है। आवेदकों से अनुरोध है कि फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करे। आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। वहीं अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष नंबर 0755-2985891 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक अथवा जिले की शासकीय आईटीआई से संपर्क कर सकते है।