मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में आज सुबह उस समय कोहराम मच गया जब नेशनल हाईवे पर यात्री बस की टक्कर डम्पर से हो गई। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 15 लोग घायल हैं। बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। हादसा गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ।
प्रदेश में मौत के 465 ब्लैक स्पॉट –
जानकारी है कि एमपी सरकार सड़क हादसों को कम करने के लिए लगातार योजनाएं बना रही है। दरअसल, सरकार ने प्रदेश में ब्लैक स्पॉट की गणना करवाई है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस और रोड सेफ्टी की भाषा में ब्लैक स्पॉट उसे कहते हैं जहां दुर्घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं। वहीं प्रदेश में हर साल मौत के ब्लैक स्पॉट बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अफसरों की नींद नहीं खुल रही है।