रक्षा उत्पाद संबंधी एमएसएमई कार्यशाला का सकलेचा करेंगे शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 30, 2021

इंदौर (Indore News) : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता में रक्षा उत्पाद, रक्षामंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंदौर जिले और आसपास के क्षेत्रों के उद्योगपतियों के लाभ हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एक अक्टूबर 2021 को दोपहर ढाई बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जायेगा।


कार्यशाला में डीआरडीओ के सचिव डॉ. जी.सतीश रेड्डी द्वारा डीआरडीओ द्वारा विकसित तकनीकों पर आधारित उत्पादों के विकास एवं नवीन व्यवसाय के अवसर हेतु स्थानीय एमएसएमई इकाईयों के सहयोग एवं तकनीक का स्थानांतरण आदि विषयों पर उद्बोधन दिया जायेगा।

कार्यशाला में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों की ऐसी इकाईयों को आमंत्रित किया गया है, जो उक्तानुसार वर्णित तकनीकों का लाभ प्राप्त कर भारतीय सेना को उत्पाद का विक्रय करना चाहती हैं और उद्बोधन सुनकर लाभ प्राप्त करना चाहती हैं। इस अवसर पर सचिव एवं उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरि एवं मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम, भोपाल के प्रबंध संचालक श्री व्ही गढ़पाले उपस्थित रहेंगे।