3 दिन बाद Flipkart बिग बिलियन डेज सेल, इन चीज़ों पर मिल रही 80% की छूट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 30, 2021

नई दिल्ली : त्योहारी सीजन में सस्ते में शाॅपिंग करने का अब शानदार मौका मिल रहा है। यहां आपको आपकी मनपसंद चीजों पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। बता दे, फ्लिपकार्ट का फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। ये 10 अक्टूबर तक लाइव रहेगी। ऐसे में आपको ढ़ेरों प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।


जानकारी के मुताबिक, इस सेल में ग्राहकों को Smartphones, Tablets, Smartwatch, Laptops, Earbuds आद प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल पहले शुरू होगी। लेकिन जो ग्राहक मेंबर नहीं है वह ऐप पर 50 सुपरक्वाइन का इस्तेमाल कर सेल में पहले खरीदारी कर सकते हैं।

डिटेल –

जानकारी के मुताबिक, सेल में इस बार Oppo, Motorola, Realme के अलावा Poco, Vivo और Samsung ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च होंगे। साथ ही इसमें Moto Tab G20 के अलावा Motorola Edge 20 Pro और Realme 4K Google TV Stick आदि हैं. फ्लिपकार्ट ने इस साल बिग बिलियन डे के लिए आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसे में इन बैंकों के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को सेल के दौरान अतिरिक्त ऑफर मिलेंगे। वहीं ग्राहक पेटीम वॉलेट और यूपीआई माध्यम से पेमेंट करके भी एक निश्चित कैशबैक पा सकेंगे।