जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 29, 2021

हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के साथी अकील उर्फ पप्पू खलीफा जिसके विरूद्ध 20 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा कर मारपीट आदि के पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना गोहलपुर अंतर्गत रद्दी चौकी में संजीवनी अस्पताल के पास 11000 वर्गफुट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कब्जा कर 2 करोड़ रुपये की लागत से 04 दुकान, ऊपर रहवासी मकान एवं बाजू में गोदाम का निर्माण किया गया था, को जमींदोज किया गया।


मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आज दिनांक 29-9-21 को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के साथी अकील उर्फ पप्पू खलीफा पिता शहीद अहमद उम्र 42 साल जिसके विरूद्ध 20 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा कर मारपीट आदि के पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना गोहलपुर अंतर्गत रद्दी चौकी में संजीवनी अस्पताल के पास 11000 वर्गफुट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कब्जा कर 2 करोड़ रुपये की लागत से 04 दुकान, उपर रहवासी मकान एवं बाजू में गोदाम का निर्माण किया गया था, को जमींदोज किया गया।

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रमीण श्रीमती अपूर्वा किलेदार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविंद चौबे, थाना प्रभारी श्री उमेश गोलानी, थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डेय शर्मा, थाना प्रभारी घमापुर श्री जी.आर. चन्द्रवंशी, थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी शबाना परवेज थाने के बल के साथ एवं पुलिस लाईन से निरीक्षक क्रांति कुमार ब्रम्हे, श्रीमती संदीपिका ठाकुर बल के साथ तथा एस.डी.एम. आधारताल श्री नमः शिवाय अरजरिया, नायब तहसीलदार संदीप कुमार जायसवाल एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर मौजूद थे।