छत्तीसगढ़ में फिर हुई सियासी हलचल तेज, अचानक दिल्ली रवाना हुए 7 कांग्रेस विधायक

Mohit
Published on:

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज होती दिखाई दे रही है. प्रदेश के सात कांग्रेस विधायक बुधवार को अचानक दिल्ली रवाना हुए. बताया जा रहा है कि ये विधायक दिल्ली में हाईकमान से भी मुलाकात करेंगे. विधायकों के दिल्ली दौरे से सियायत गरमा गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समर्थक विधायक अलग-अलग फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं. दिल्ली से शिमला भी जाएंगे और एक साथ छुट्टियां मनाएंगे. अब इस मुद्दे पर सियासी चर्चा हुई तेज हो गई है.

दिल्ली जाने वाले विधायकों में अभी सिर्फ सर यूडी मिंज, रामकुमार यादव और विकास उपाध्याय का नाम सामने आया है. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का सियासी तूफान जब लग रहा था कि शांत हो गया है, तब एक बार फिर से विधायकों के दिल्ली जाने पर कयासों का दौर शुरू हो चुका है.