खण्‍डवा लोकसभा बागली उपचुनाव का आगाज, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

Shivani Rathore
Published on:
election

खंडवा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्यक्षता में लोकसभा संसदीय क्षेत्र 28-खण्‍डवा अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 174-बागली के उपचुनाव 2021 के संबंध में जिला स्तरीय स्टेडिंग समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों को निर्वाचन के सम्‍बंध में विस्‍तार से जानकारी दी। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों द्वारा पूछे गये सवालों का उत्‍तर देकर संतुष्‍ट किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्‍य अधिकारीगण एवं सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय स्टेडिंग समिति की बैठक के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में लोकसभा संसदीय क्षेत्र 28-खण्‍डवा अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 174-बागली के उपचुनाव 2021 से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने उप निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र 28-खंडवा के उप निर्वाचन 2021 के लिए नामांकन प्राप्ति की कार्यवाही कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खंडवा द्वारा की जाएगी। एसडीएम बागली सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। अनुमति के लिए आवेदन एसडीएम कार्यालय में देने होंगे। निर्वाचन घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 174-बागली के लिए मतदान सामग्री वितरण वापसी तथा मतगणना की कार्यवाही जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 2 में की जाएगी। मतदान के लिए 11 प्रकार के दस्‍तावेज मान्य होंगे। नॉमिनेशन के समय तीन गाड़ियों की परमिशन होगी। सभागृह में बैठक व्यवस्था के 30 प्रतिशत व्यक्तियों को बैठने की अनुमति होगी। यदि सभागृह बड़ा है तो अधिकतम 200 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। जो भी सभा में जाएगा उनकी रजिस्टर में इंट्री होगी। बाहर मैदान में सभाएं कर रहे हैं तो मैदान के 50 प्रतिशत क्षमता के साथ व्यक्ति उपस्थित हो सकेंगे या अधिकतम 500 लोग उपस्थित हो सकेंगे। स्टार प्रचारक की सभा में अधिकतम एक हजार व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।

कलेक्टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने बताया कि रोड शो, वाहन रैली, साइकिल रैली प्रतिबंधित रहेगी। नुक्कड़ सभाओं में 50 लोगों की अनुमति कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए रहेगी। डोर-टू-डोर कैम्‍पेन में अधिकतम 5 लोग रहेंगे। निर्वाचन के दिन अधिकतम दो गाड़ी और एक गाड़ी में 3 लोग ही बैठ सकेंगे। निर्वाचन में लगे सभी कर्मचारियों को वैक्‍सीन के दोनों डोज लगाना आवश्यक होगा। इसी प्रकार कैंडिडेट के एजेंट को भी डबल वैक्‍सीनेड होना आवश्यक रहेगा। हर निर्वाचन केंद्र पर एक हेल्थ वर्कर रहेगा। गाडियों से नेम प्लेट हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब पर कार्रवाई की जाएगी। बागली विधानसभा क्षेत्र में चैक पोस्‍ट बनाये जायेंगे। बागली विधानसभा में कोविड-19 का पालन कराते हुए निर्वाचन सम्‍पन्‍न कराया जायेगा। जिले में सभी के लाइसेंस वेपन जमा करवाए जाएंगे।

कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 01 अक्‍टूबर 2021 को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नाम ‍निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 08 अक्‍टूबर 2021 नियत की गई है। दिनांक 11 अक्‍टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 13 अक्‍टूबर नियत की गई हैं। दिनांक 30 अक्‍टूबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 02 नवम्‍बर को होगी।

कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि बागली विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 34 हजार 896 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 21 हजार 329 पुरूष मतदाता, 01 लाख 13 हजार 562 महिला मतदाता और 05 अन्‍य मतदाता है। दिव्‍यांग मतदाताओं को मतदान केन्‍द्र पर ले जाने के लिए दिव्‍यांग मित्र बनाये जायेंगे। बागली विधानसभा क्षेत्र में 355 मतदान केन्‍द्र बनाये गये है। जिसमें 293 मुख्‍य मतदान केन्‍द्र, 62 प्रस्‍तावित सहायक मतदान केन्‍द्र, 52 शहरी मतदान केन्‍द्र, 303 ग्रामीण मतदान केन्‍द्र त‍था 38 संवेदनशील मतदान केन्‍द्र है।

कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि निर्वाचन घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन की घोषणा होने पर कोई भी सभा, नुक्‍कड नाटक जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति से ही हो सकेगी। आदर्श आचरण संहिता लागू होने पर विधानसभा क्षेत्र में लाइसेंस हथियारों को संबंधित थाना क्षेत्र में जमा करवाया जाएगा एवं विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं में एसएसटी टीम व पुलिस विभाग द्वारा निरंतर निगरानी रखी जाएगी। शराब, मद्यपान पर नियंत्रण रखने के लिए प्रतिदिन जांच के साथ सभी वेयरहाउस/भंडारगारों पर भी सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी रखी जाएगी।

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधित शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल में दर्ज करा सकता है। जिला स्तरीय नियंत्रण केंद्र स्थापित है जिसको 24 घंटे के आधार पर क्रियान्‍वयन के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07272-250666 है। कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि जिले में उप निर्वाचन संबंधी तैयारियां जारी हैं। सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।