Sarva Pitru Amavasya 2021: जानिए कब है सर्वपितृ अमावस्या, ऐसे करें पितरों का श्राद्ध

Share on:

Sarva Pitru Amavasya 2021 : सनातन हिंदू धर्म में पितृपक्ष यानी श्राद्ध पक्ष का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं और शास्त्रों के मुताबिक यमराज भी इन दिनों पितरों की आत्मा को मुक्त कर देते हैं। ताकि 16 दिनों तक वह अपने परिजनों के बीच रहकर अन्न और जल ग्रहण कर तृप्त हो सकें। पितृपक्ष का समापन आश्विन मास की अमावस्या तिथि को होता है जो 6 अक्टूबर को है। इस तिथि को अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या या मोक्षदायिनी अमावस्या भी कहा जाता है।

ये भी पढ़े: इन चार राशि वालों के जीवन में नहीं रहती धन और वैभव की कमी, मिलती है बड़ी सफलता

Pitru Moksha Amavasya: Upay For Sarva Pitru Amavasya In Hindi - पितृ मोक्ष  अमावस्या के दिन करें ये उपाय, पितृ हो जाएंगे संतुष्ट | Patrika News

इस बार सर्वपितृ अमावस्या 6 अक्टूबर यानी बुधवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन ज्ञात, अज्ञात सभी पितरों के श्राद्ध का विधान है, जिन लोगों को अपने परिजनों की मृत्यु की तिथि याद नहीं होती है तो वो भी इस दिन अपने पितरों का तर्पण और श्राद्ध कर सकते हैं। इस दिन तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करने से पितर प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं।

pitru paksha sarva pitru amavasya 2020 date: Mahalaya Amavasya 2020  पितृपक्ष : 'या' मुहुर्तावर करा सर्वपित्री अमावास्येचे श्राद्ध कार्य; पाहा,  शुभ योग - pitru paksha 2020 know about date ...

श्राद्ध किसे कहते हैं?
श्राद्ध का अर्थ है, श्रद्धा पूर्वक अपने पूर्वजों को जो इस समय जीवित नहीं है उनका आभार प्रकट करना। शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष के दौरान ऐसे परिजन जो अपने शरीर को छोड़कर चले गए हैं, उनकी आत्मा के तृप्ति के लिए उन्हें तर्पण दिया जाता है, इसे ही श्राद्ध कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पितृपक्ष में मृत्यु के देवता यमराज इन जीवों को कुछ समय के लिए मुक्त कर देते हैं, ताकि ये धरती पर जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें।

sarvapitri amavasya 2020 ka mahtav aur niyam | Chaitanya Bharat News: Today  Live, Latest Hindi Breaking News

पितृपक्ष में कैसे करें श्राद्ध
श्राद्ध पक्ष के दिनों में पूजा और तर्पण करें। पितरों के लिए बनाए गए भोजन के चार ग्रास निकाल उसमें से एक हिस्सा गाय, दूसरा हिस्सा कुत्ते, तीसरा हिस्सा कौए और एक हिस्सा अतिथि के लिए रख दें। गाय, कुत्ते और कौए को भोजन देने के बाद ब्राह्मण को भोजन कराएं। पितृपक्ष के आखिरी दिन पिंडदान और तर्पण की क्रिया के बाद गरीब ब्राह्मणों को अपनी यथाशक्ति अनुसार दान देने से भी पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। संध्या के समय अपनी क्षमता अनुसार दो, पांच अथवा सोलह दीप भी प्रज्जवलित करने चाहिए।

Sarva pitru amavasya date this day sarva pitru amavasya know muhurat and  importance

सर्वपितृ अमावस्या मुहूर्त

सर्वपितृ अमावस्या तिथि आरंभ – 5 अक्टूबर 2021, मंगलवार 07:04 PM से

अमावस्या तिथि आरंभ – 6 अक्टूबर 2021, बुधवार 04:35 PM तक

Sarva Pitru Amavasya 2020 Date: know sarva pitru amavasya 2020 shradh vidhi  subh muhurat date and time इस दिन होगी सर्व पितृ अमावस्या 2020, ऐसे करें  अपने पितरों का श्राद्ध

सर्वपितृ अमावस्या का महत्व
सर्वपितृ (अर्थात सभी पितरों को) अमावस्या के दिन सभी पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। इस दिन ज्ञात, अज्ञात सभी पितरों के श्राद्ध का विधान है यानि जिन लोगों को अपने परिजनों की मृत्यु की तिथि याद ना हो वो भी इस दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण कर पित्तरों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews