दुनियाभर में कोरोना वायरस ने पिछले दो साल से काफी तहलका मचाया हुआ है. इसके संक्रमण से अब तक दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. यहां तक की अब भी कोरोना का असर खत्म नहीं हुआ है. वहीं, एक महिला का दावा है कि कोरोना वायरस की वजह से ही उसकी जान बच गई है.
दरअसल, कोरोना से संक्रमित होने के बाद ब्रिटेन की रहने वाली जेम्मा फैलून को लगा था कि वह लॉन्ग कोविड से जूझ रही हैं. इसकी वजह से जेम्मा डॉक्टर के पास जांच के लिए गई. डॉक्टर ने जेम्मा को कुछ जांच की सलाह दी. वहीं जांच की रिपोर्ट के दौरान यह बात सामने आई कि उन्हें थायरॉयड और किडनी का कैंसर है.
इस मामले पर जेम्मा का कहना है कि अगर कोरोना नहीं हुआ होता तो वह डॉक्टर के पास जांच के लिए नहीं गई होती और ऐसा करना उनके लिए जानलेवा हो सकता था. बता दें कि तीन बच्चों की मां है. जेम्मा ने बताया कि “पिछले साल कोरोना पॉजिटिव होने के करीब एक महीने बाद भी उन्हें गले में दिक्कत महसूस हो रही थी और इसी वजह से वह डॉक्टर के पास गई थीं. गले में दर्द के साथ-साथ उन्हें पीठ दर्द का सामना भी करना पड़ रहा था.”