महालक्ष्मी नगर में MBA की छात्रा ने खुद का गला काट लिया

Akanksha
Published on:
Shocking News

इंदौर के महालक्ष्मी नगर में आज एक सनसनीखेज घटना हुई यहां रहने वाली बुरहानपुर की एमबीए स्टूडेंट ने खुद का गला काट दिया और गले काटने का फोटो अपनी सहेली को व्हाट्सएप पर भेज दिया सहेली ने तत्काल छात्रा के परिवार वालों को सूचना दी और उसके बाद उसे एमवाय में भिजवाया गया।

ALSO READ: पंजाब: मंत्री पद से हटाए जाने पर रो पड़े बलबीर सिद्धू, कहीं ये बात

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना इंदौर में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाली बुरहानपुर निवासी देवश्री देशमुख के साथ हुई जिसने ब्लड से खुद का ही गला काट लिया और उसके बाद सहेली को फोटो भेजे सहेली उसके निवास पर पहुंची तब घायल अवस्था में पड़ी देव श्री को तत्काल अस्पताल पहुंचाया छात्रा ने अपना गला क्यों काटा इसको लेकर कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ।