चलते-फिरते कोरोना बम हैं हमारे नेताजी…!

Ayushi
Published:

मोटी चमड़ी के हमारे नेताओं को किसी बात से फर्क नहीं पड़ता और कोरोना को भी उन्होंने कुछ नहीं समझा, लेकिन अब चपेट में आने लगे हैं… मुख्यमंत्री के बाद अब अन्य मंत्रियों और पदाधिकारियों की लाइन लग लग रही है… एक-दूसरे से चोंच लड़ाते, चिपककर खड़े रहते इन नेताओं की तस्वीरें-वीडियो लगातार आते रहे, मगर चुनाव जीतने के चलते कोरोना गाइडलाइन को कूड़ेदान में डालकर ये नेता धज्जियां उड़ाते रहे… अब स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री को जहां अपने कच्छे-बनियान खुद धोते हुए चाय बनाकर पीना पड़ रही है तो सांवेर जीतने के लिए मंत्री तुलसी सिलावट खुद और पत्नी को कोरोना पॉजिटिव करने के बाद अन्य कई लोगों को संकट में डाल चुके हैं…

मंत्री जी ने तो कोरोना पर ही मेहरबानी की , जो उसका टेस्ट मुख्यमंत्री के बोलने पर करवा लिया, वरना रिपोर्ट आने तक वे बिंदास सबसे मिलते-जुलते रहे…दूसरी तरफ बाजार खुलवाने के लिए भी कांग्रेस-भाजपा के नेता सड़कों पर उतरने के साथ अधिकारियों पर दबाव बनाते रहे और इंदौर पूरा खुलवा भी दिया… अब जो कोरोना संक्रमण फैलेगा तो उसके जिम्मेदार भी ये चलते-फिरते कोरोना बम यानी हमारे नेताजी ही रहेंगे… जिन्हें अब कोरोना ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है…

उम्मीद करें कि शायद अब कुछ अकल आ जाए और संक्रमण की गंभीरता को समझें… वरना फिलहाल तो भूमिपूजन और राफेल को ही कोरोना मुक्ति का अचूक अस्त्र मान लिया है…बावजूद इसके रोजाना 50 हजार मरीज देश भर में बढ़ रहे हैं… आने वाले दिनों में बीमारी के साथ देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति कितनी भयावह होगी , इसका अंदेशा अभी जनता को लगने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि भोंपू मीडिया चारणभाट को मात देता नजर आ रहा है …अब जनता खुद समझे वरना धोने के लिए भी कच्छे-बनियान नहीं बचेंगे ..!

राजेश ज्वेल