उज्जैन : उज्जैन जिले के नवीन औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी लिमिटेड नरवर के प्रशासनिक कार्यालय में 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2021 मनाया गया। समारोह में एमपीडीआईसी के प्रबंध संचालक श्री जॉन किंग्सले, कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं एमपीडीआईडीसी के कार्यकारी संचालक श्री अनुराग वर्मा सहित उज्जैन के कई उद्योगपति मौजूद थे।
इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों को उज्जैन में विकसित किये गये अधोसंरचना के बारे में प्रबंध संचालक श्री जॉन किंग्सले द्वारा अवगत कराया गया एवं उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्र में इकाई स्थापित करने हेतु आमंत्रित किया गया। श्री किंग्सले ने बताया कि इस क्षेत्र में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों से उनके सुझाव आमंत्रित किये।
कार्यकारी संचालक श्री अनुराग वर्मा द्वारा विक्रम उद्योगपुरी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती उज्जैन, लघु उद्योग निगम एवं नगर के उद्योगपति सर्वश्री विष्णु जाजू, सुनील भावसार, राजेश अरोड़ा, गिरीश जायसवाल, डॉ.कात्यायन मिश्रा, मप्र औद्योगिक विकास निगम के कार्यपालन यंत्री श्री एसके जैन, कनिष्ट यंत्री सुश्री सोनिया खत्री मौजूद थे।