KBC के सेट पर आए अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, देख कर हो जाएंगे हैरान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 23, 2021

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक और बिग बी के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन फिलहाल “कौन बनेगा करोड़पति” के 13 वें सीजन को होस्ट कर रहे है। वहीं अब इसके दौरान बिग बी जैसे हूबहू दिखने वाले उनके हमशक्ल, शशिकांत पेड़वाल आने वाले है। आपको बता दें कि, शशिकांत पिछले कई सालों से महानायक की आवाज और उनके अंदाज में लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। वे हमेशा ही सोशल मीडिया में बातचीत कर उनका मनोरंजन करते आए हैं।

ALSO READ: Indore News : मालवा-निमाड़ में 32 करोड़ की लागत के ग्रिडों का लोकार्पण

50 साल के शशिकांत यूं तो धुले के रहने वाले हैं, लेकिन नौकरी के सिलसिले में पुणे शहर में बसे हैं। जब से करोना महामारी ने दुनिया को अपनी चपेट में लिया है और लोगों को त्रस्त करके रखा है, तभी से शशिकांत पेड़वाल मायूस हुए कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। उनके इस सामाजिक काम की समाज में प्रशंसा भी बहुत हुई है।

हाल ही में शशिकांत पेड़वाल, अमिताभ बच्चन से मिलने ‘केबीसी 13’ के सेट पर पहुंचे। कुछ दिनों पहले शशिकांत पेड़वाल से ‘केबीसी 13’ की क्रिएटिव टीम ने संपर्क किया। उन्हें सेट पर परिवार समेत अमिताभ से मिलने के लिए बुलाया गया। साथ ही गेम शो के सेट पर जाना और अभिताभ बच्चन से मिलना, उनसे बातें करना, शशिकांत पेड़वाल और परिवार के लिए सपना पूरा होने जैसा रहा है। अब शशिकांत उस पल का इंतजार करेंगे, जब वह गेम शो पर हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन संग बातचीत करेंगे और महानायक द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देंगे।