Gwalior : डेंगू का कहर, 15 दिनों में 132 पॉजिटिव, 77 बच्चे शामिल

Ayushi
Updated on:
Dengues

Gwalior : मध्य प्रदेश में बारिश के मौसम में कई जिलों से डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कई मरीज इसके सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में भी हालात सामान्य नहीं हो रहे है। ऐसे हालातों को देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 15 सितंबर को डेंगू के खिलाफ महा अभियान शुरू किया है। जिसके चलते हर जिले के कलेक्टर को जिले में स्थिति कंट्रोल करने के दिशानिर्देश दिए गए। लेकिन फिर भी कुछ जिलों में हालात कंट्रोल से बाहर हैं।

ग्वालियर में 157 मरीज –

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर जिले में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, यहां बुधवार को 46 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच की। जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इनमें 2 मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। बता दे, 7 से 22 सितंबर के बीच जिले में तेजी से डेंगू के मरीज मिले है। ऐसे में कुल 132 मरीजों में 77 बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही जिले में अब तक कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 157 हो चुकी है।

सतना में डेंगू-चिकनगुनिया से राहत –

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि सतना जिले में इस वक्त डेंगू और चिकनगुनिया से राहत है। जिले में डेंगू को लेकर हालात बेकाबू नहीं है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल जिले में अब तक डेंगू के 15 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई जो कि अब तक स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। सतना के अलावा उज्जैन जिले में अब तक 134 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, जिनमें एक महिला लैब टेक्निशियन की डेंगू से मौत भी दर्ज की गई।