अधिकारियों को CM शिवराज की चेतावनी, कहा- अब मैं औचक निरीक्षण करूंगा

Mohit
Published on:
MP News

प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, एसपी एवं आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पूर्व विचार साझा किया। सीएम हेल्पलाइन की अब हर महीने मॉनिटरिंग होगी। जनसुनवाई भी कल से प्रारंभ हो जायेगी। कलेक्टर और कमिश्नर से लेकर बाकी अधिकारी भी जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। वल्लभ भवन के अधिकारी हितग्राहियों का डाटा मुझे दें, जिससे उनसे योजना के क्रियान्वयन को लेकर संवाद किया जा सके। सुराज का मतलब है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हों। इसलिये हर कार्य की मॉनिटरिंग हो। घटिया काम स्वीकार्य नहीं होगा।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अनूपपुर और शहडोल ज़िले के पुलिस विभाग की मैं प्रशंसा करता हूँ जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया है. जनजातीय भाई-बहनों के लिए राशन आपके द्वार, पेसा कानून के अंतर्गत वनों का प्रबंधन और अनेक हितकारी योजनाएं हैं, इनका क्रियान्वयन ठीक से होना चाहिये। गरीब का हक नहीं मारा जाना चाहिये, यह हमें सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि 27 सितंबर को पहले डोज़ का 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हमें पूर्ण करना है। दिसंबर माह तक हमें दोनों डोज़ का 100% वैक्सीनेशन पूर्ण करना है। जो बच गए हों, उनकी सूची बना लें और उनको टीका लगवाएँ। हमें डेंगू पर भी नियंत्रण पाना है। सभी सावधानियों का पालन करें। पानी को कहीं रुकने न दें और स्वच्छता रखें, ऐसी जागरुकता हमें फैलानी है। करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की हमारी नीति है। भ्रष्टाचार करने वालों को हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।