अब अमेरिका में शुरू होगी इंटरनेशनल यात्रा, ट्रैवल बैन हटाने का किया ऐलान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 21, 2021

वॉशिंगटन: अमेरिका ने कोरोना वायरस के कारण लगे इंटरनेशनल ट्रैवल बैन को नवंबर की शुरुआत से हटाने का ऐलान किया है. नए ट्रैवल सिस्टम के तहत ब्रिटेन, यूरोपीय यूनियन और अन्य देशों के कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगों को सफर की इजाजत होगी. इस फैसला का फायदा भारत से अमेरिका जाने की राह देख रहे लोगों को भी होगा. साल 2020 की शुरुआत में चीन में वायरस फैलने के साथ ही अमेरिका ने ट्रैवल बैन लगा दिया था.

व्हाइट हाउस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है. व्हाइट हाउस के कोविड-19 रेस्पॉन्स कोओर्डिनेटर जेफ जींट्स का कहना है कि लोगों को सुरक्षित रखने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए फिलहाल सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है. बच्चों की वैक्सीन नहीं आने के चलते उनके लिए इस नियम में छूट दी गई है. नए नियम मेक्सिको और कनाडा से जमीन के रास्ते ट्रैवल पर भी लागू नहीं हैं.