Indore News : अवैध मदिरा के विरुद्ध इंदौर आबकारी की कार्यवाही

Shivani Rathore
Published on:

 इंदौर (Indore News) : आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 20.09.2021 को ग्राम- बड़ीकालमेर , हातोद , गांधी नगर क्षेत्र मे अवैध मदिरा के स्थानों पर दबीश दी गई , जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व 06 व्यक्तियों को धारा 34(1) क के तहत गिरफ्तार कर मौके से ज़मानत मुचलके पर छोड़ा गया।

उक्त कार्यवाही में 1000 महुआ लहान , 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा , 800 ग्राम भाँग जप्त की गई ।जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 57000/- रुपए है। आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक आशीष जैन,महेश पटेल ,सोनाली बेंजामिन ने की।

तथा आरक्षक / मुख्य आरक्षक निहाल सिंह बुंदेला, किशन रघुवंशी, ज्योति गुर्जर, चैन सिंह, ओम् प्रकाश साहू, अनूप बिड़ला का सराहनीय योगदान रहा।