इंदौर (Indore News) : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) भैंसलाय, इंदौर द्वारा आज 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम देपालपुर तहसील के ग्राम जलोदिया पार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारी दी गई। उनकी प्रजातियां, बीमारियां, उनका उपचार, बीमा एवं बकरी पालन से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का समापन भैंसलाय स्थित आरसेटी सेंटर पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर श्री राजेश शर्मा, नोडल ऑफिसर श्री नितेश गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया से श्री ओमप्रकाश आनंद, डीडीएम नाबार्ड श्री नागेश्वर चौरसिया तथा आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक श्री आनंद स्वरूप शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के निदेशक श्री ओमप्रकाश मंशारामानी द्वारा आरसेटी संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी गई। संस्था की फैकल्टी रूपा कौशल द्वारा कार्यक्रम का संबोधन किया गया। इस अवसर पर आजीविका मिशन से जयंती जागरिया व सलोनी तथा पवन नायक उपस्थित रहे।