इंदौर (Indore News) : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस एवं उनके गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक के 20 वर्ष के सफल कार्यकाल को जनकल्याण और सुराज की दृष्टि से मील का पत्थर माना गया है। मध्यप्रदेश शासन प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्थापित किए गए सुशासन को त्यौहार की तरह मना रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक जनकल्याण और सुराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज इंदौर जिले के शिक्षा विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान का शुभारंभ गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा मल्हार आश्रम विद्यालय में वृक्षारोपण कर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री रमेश मेंदोला, क्षेत्रीय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री राजेश सोनकर, श्री मधु वर्मा, श्री मनोज पटेल, श्री जीतू जिराती, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कक्षा-1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरित किए गए साथ ही दो दिव्यांग छात्र-छात्राओं को ट्राई साइकिल एवं दो दृष्टिबाधित छात्राओं को डीजी प्लेयर मंत्री डॉ. मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया।
*प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर गौरवान्वित हुआ है भारत – मंत्री डॉक्टर मिश्रा*
गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मल्हार आश्रम विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अतिथिगणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे इस जनकल्याण और सुराज अभियान के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकास की जो गंगा देश में बहाई है उससे भारत का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित हुआ है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में आयोजित किए गए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से मैं हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना चाहता हूं कि वे केवल वृक्ष ना लगाएं, बल्कि वृक्षों के महत्व को भी समझें। हम हमेशा ही निशुल्क प्राप्त होने वाली चीज के महत्व को भूल जाते हैं, कुछ इसी तरह हम वृक्षों से प्राप्त होने वाले ऑक्सीजन के महत्व को भूल गए थे जो हमें कोरोना वायरस ने याद दिलाया। निशुल्क मिलने वाला ऑक्सीजन कोरोना महामारी के दौरान बहुमूल्य हो गया। यही कारण है कि हमारे पूर्वज वृक्षों की पूजा करते थे, हर घर में तुलसी का पौधा लगा रहता था। हमारे पूर्वजों का मानना था कि पृथ्वी पर पैदा होने वाली हर वनस्पति औषधि है। लेकिन यह परंपरा समय के साथ बदलती गए। अब फिर समय आ गया है कि हम वृक्षों के महत्व को जाने और वृहद स्तर पर अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण करें।
देश की प्रगति की बुनियाद है शिक्षा – मंत्री श्री सिलावट
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मल्हार आश्रम विद्यालय एक ऐसा शासकीय विद्यालय है जिसकी चर्चा प्रदेश के हर कोने-कोने में होती है। शिक्षा से लेकर खेलकूद के क्षेत्र तक मल्हार आश्रम सदैव ही आगे रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य एवं देश की प्रगति की बुनियाद उसकी शिक्षा की गुणवत्ता से होती है। उन्होंने कहा कि मल्हार आश्रम विद्यालय को सीएम राइस योजना में शामिल करके इस धरोहर और ऐतिहासिक विद्यालय को विकास और प्रगति की एक नई दिशा मिलेगी और यहां का शिक्षा का स्तर और अधिक ऊंचा होगा।
विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से सिर्फ छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि हम सभी प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने गृह मंत्री डॉ मिश्रा से अनुरोध किया कि मल्हार आश्रम को सीएम राइस योजना में शामिल करके छात्र छात्राओं के समग्र विकास में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल जिन्होंने मल्हार आश्रम से अपनी शिक्षा प्राप्त की है उन्होंने भी विद्यालय से जुड़ी अपनी पुरानी यादें साझा की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस, 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2021 के मध्य विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अंतर्गत नागरिकों को अधिक से अधिक सहायता पहुँचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कल्याणकारी कदम प्रदेश की जनता के जीवन को सुखी, समृद्ध और खुशहाल बनाने के साथ ही साथ युवाओं के लिए बेहतर भविष्य और रोज़गार के अवसरों का निर्माण करेंगे।