आतंकी मॉड्यूलः जीशान और आमिर का ब्रेनवॉश करने वाला हुमैद गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। देश में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा तो हो चुका है जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक और कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को हुमैद उर रहमान की तलाश थी। जिसके चलते आज यानी शुक्रवार को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रयागराज पुलिस ने ही हुमैद उर रहमान को गिरफ्तार किया है। अब उससे पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं

ALSO READ: Indore News : जमीन की जालसाजी पर प्रशासन का सख्त रुख

दरअसल, प्रयागराज की करैली पुलिस को यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से एक इनपुट मिला था। जिसके आधार पर प्रयागराज पुलिस ने हुमैद उर रहमान को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब उससे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पकड़ा गया ओसामा इसी हुमैद उर रहमान का भतीजा है।

पता चला है कि पाकिस्तान ट्रेनिंग पर भेजे गए जीशान को रेडेक्लाइज करने का काम हुमैद उर रहमान ने ही किया था। लखनऊ से पकडे गया आमिर भी हुमैद उर रहमान के नेटवर्क के जरिए ही इस नेक्सस में शामिल हुआ था। आमिर बेग की बहन का ससुर है हुमैद उर रहमान।