सुशांत सिंह की बहन श्वेता ने शेयर की व्हाट्सएप चैट, बताया बचपन से लेकर अब तक का सफर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 27, 2020
sushant singh

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के जाने के बाद अब तक भी उनको न्याय दिलवाने के लिए लोग आए दिन अपना अपना बयान देते रहते हैं। उनके मौत के सदमे से अभी तक कोई भी नहीं उबर पाया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी अब तक सुशांत की तस्वीरें वायरल हो रही है। ऐसे में हाल ही में 24 जुलाई को सुशांत सिंह की आखरी फिल्म रिलीज हुई है। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस फिल्म ने कई फैंस को रुला दिया है। लेकिन इन सबके बीच अब तक भी सुशांत सिंह का परिवार खुद को नहीं संभाल पाया है। हालही में सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

https://www.instagram.com/p/CDIW4qflKih/

इसके जरिए वह बता रही है कि वह किस कदर तकलीफ से गुजर रही हैं, उन्होंने अपने भाई के साथ 10 जून को हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि किस तरह श्वेता अपने भाई को यूएस आने के लिए मनाती दिखाई दे रही हैं। बहन के कई बार मैसेज करने के बाद सुशांत एक रिप्लाई देते हैं और कहते हैं बहुत मन करता है दी। श्वेता उन्हें एक बार फिर से आने के लिए कहती हैं लेकिन इस बार सुशांत जवाब नहीं देते हैं। वहीं श्वेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने भाई के पैदा होने लेकर स्कूल और बॉलीवुड जाने तक के सफर के बारे में पूरी कहानी बयान की है।

https://www.instagram.com/p/CDIV-kelYMo/

आपको बता दे, श्वेता ने बताया कि वह सुशांत के माता-पिता बेटा चाहते थे क्योंकि उनकी पहली संतान, जो कि एक बेटा था, उसकी बेहद कम उम्र में ही असमय मृत्यु हो गई थी। फिर श्वेता के आने के बाद जब माता-पिता ने बहुत मन्नतें मानीं तब जाकर सुशांत का जन्म हुआ। उनके जन्म होते ही श्वेता अपने भाई के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हो गईं थीं। उन्हें सभी ने कहा कि सुशांत उन्हीं के कारण आया हैं। आगे उन्होंने बताया कि खेलने, डांस करने, मस्ती करने से लेकर स्कूल जाने तक दोनों ने सब कुछ साथ में ही किया। घर पर सब गुड़िया बुलाते हैं और सुशांत को गुलशन, बचपन से लेकर अलग हो जाने तक गुड़िया-गुलशन एक-दूसरे के पर्याय हैं।

https://www.instagram.com/p/CC5_3n6lnYe/

वहीं श्वेता ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने स्कूल का एक किस्सा बताते हुए कहा कि कुछ समय तक स्कूल की एक ही बिल्डिंग में क्लास होने के बाद जब श्वेता और सुशांत की आगे की पढ़ाई के लिए बिल्डिंग अलग हो गई तो सुशांत एक दिन सब कुछ छोड़-छाड़कर अपनी बहन के पास पहुंच गए। पूछने पर छोटे सुशांत ने अपनी दीदी को बताया कि उन्हें अकेलापन और बैचेनी महसूस हो रही थी और वो अपनी दीदी के पास रहना चाहते थे। वह कहती है कि मैं आज भी सोचती हूं कि काश में उसे सबसे प्रोटेक्ट कर पाती.. मैं आज भी सोचती हूं कि मैं सोकर उठूंगी तो अपने भाई को पास में देख पाऊंगी… बिल्कुल मेरे पास और तब लगेगा कि ये सब कुछ सिर्फ एक बुरा सपना था और कुछ नहीं… लव यू भाई।