इंदौर( Indore News) : एरोड्रम रोड पर स्थित ओम विहार कॉलोनी के नागरिकों के लिए क्षेत्र के विधायक संजय शुक्ला ने आज मोर्चा संभाल लिया । इस कॉलोनी के नागरिक पिछले 3 महीने से सड़क पर हो रहे सीवरेज के पानी के जमाव के कारण नारकीय जीवन जी रहे थे। विधायक ने तत्काल क्षेत्र के नगर निगम के अधिकारियों को बुलवाया और एक अवैध कॉलोनी का गेट टूटवा कर इस पानी की निकासी को सुनिश्चित कराया।
नगर निगम के पलहर नगर जोनल कार्यालय के बाहर आज ओम विहार कॉलोनी के नागरिकों ने सुबह के समय पर चक्का जाम कर दिया । इस चक्का जाम की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के विधायक संजय शुक्ला को मिली वैसे ही वह तत्काल मौके पर पहुंच गए । जब विधायक वहां पहुंचे तो क्षेत्र के नागरिकों ने यह शिकायत की कि कॉलोनी में पिछले 3 महीने से सड़क पर सीवरेज का पानी भर रहा है। इस बारे में उनके द्वारा कई बार नगर निगम में शिकायत की जा चुकी है । क्षेत्र की पूर्व पार्षद नीता शर्मा को भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी इस समस्या का समाधान करने के लिए तैयार नहीं है । इस समस्या को समझने के लिए विधायक ने तत्काल वहां चक्काजाम समाप्त करवाया । वह नगर निगम के जोनल कार्यालय के अधिकारियों को साथ में लेकर क्षेत्र के नागरिकों के साथ कॉलोनी में पहुंचे ।
इस कॉलोनी में जाने पर विधायक यह देखकर अचंभित रह गए कि कॉलोनी में सड़क पर चारों तरफ सीवरेज का पानी भरा हुआ था । इस समय पूरे शहर में मच्छरों के काटने से डेंगू की बीमारी फैल रही है । नगर निगम और जिला प्रशासन जलजमाव ना होने देने की अपील नागरिकों से कर रहा है । ऐसे में यहां पर तो गंदा पानी इतना ज्यादा जमा हो गया है । उससे नागरिक बुरी तरह हैरान-परेशान हो रहे थे । इस स्थिति को देखने के बाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ विधायक ने पूरी कॉलोनी का दौरा किया तो यह पाया कि इस कॉलोनी के पास में ही रामदयाल सिटी के नाम से एक अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा है ।
इस कॉलोनी में सड़कें ऊंची बना दी गई है और गेट लगा दिया गया है । जिसके कारण ओम विहार कॉलोनी में भरा हुआ सीवरेज का पानी नहीं निकल पा रहा है । इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कहने के साथ ही विधायक के द्वारा तात्कालिक समाधान की भी पहल की गई । हाथो हाथ जेसीबी के माध्यम से रामदयाल सिटी कॉलोनी का गेट और एक दीवार तोड़ी गई, जिससे कि सीवरेज का यह पानी पूरा निकलना शुरू हो गया।
विधायक ने खुद मौजूद रहकर अपने सामने ही सारा काम करवाया। इससे क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर की। वहां मौजूद कॉलोनी के नागरिकों का कहना था कि हमारा प्रतिनिधि तो ऐसा होना चाहिए जो हमारी समस्या के समय न केवल हमारे साथ आ जाए बल्कि समस्या का हाथों-हाथ समाधान भी कराएं।
पूर्व पार्षद ने किया हंगामा
जब कॉलोनी के नागरिकों को सड़क पर जमा सीवरेज के पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने की कोशिश की जा रही थी, तभी वहां पूर्व पार्षद नीता शर्मा पहुंच गई । उनके द्वारा मौके पर हंगामा किया गया । उनका कहना था कि जो अवैध कॉलोनी बन रही है उसकी दीवार या गेट को नहीं तोड़ा जाए । इस मुद्दे को लेकर जब उन्होंने विधायक संजय शुक्ला के साथ बहस करने की कोशिश की तो क्षेत्र के नागरिकों ने पार्षद के नाम के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाए और साथ ही पार्षद वापस जाओ के नारे भी गूंजे।