मुंबई। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद महामारी कोरोना वायरस के दौर में एक मसीहा बनकर सबके सामने आये थे। जिसके बाद अब सोनू सूद पर मुसीबत साया देती नजर आ रही है। दरअसल, आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोनू सूद से जुड़ी छह जगहों पर सर्वे करना शुरू किया है। सूत्र के मुताबिक, सर्वे टैक्स ऑफिशियल्स द्वारा किया जा रहा है। बता दे कि, मुंबई में सोनू सूद की छह जगह हैं, जहां इस समय टैक्स अधिकारी मौजूद हैं। हालांकि, आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी सोनू सूद की प्रॉपर्टी पर क्यों मौजूद हैं, इसकी वजह सामने नहीं आई है।
ALSO READ: समृद्ध शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में लगे हैं PM मोदी, हम सब मिलकर करें सहयोग- शिवराज
साथ ही सूत्र का कहना यह भी है कि सोनू सूद से जुड़ी अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की छानबीन में डिपार्टमेंट जुटा है। गौरतलब है कि, कोरोना काल में सोनू सूद ने पेंडेमिक में हजारों लोगों की मदद की थी। इनका एक एनजीओ भी चल रहा है, जिसका नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन है। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, यह एनजीओ हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है। इसी कड़ी में बीते कल ही एक्टर ने गणपति विसर्जन किया है, जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल रहा।
बता दें कि, सोनू सूद ने बीते शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम ने सोनू सूद के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बच्चों के लिए देश के मेंटर कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि सोनू सूद हमारे ब्रांड एम्बेस्डर होंगे।