नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में देश में 25 हजार 404 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 339 कोविड संक्रमितों की मौत हुई. फिलहाल देश में 3 लाख 62 हजार 207 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 89 हजार 579 हो गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 43 हजार 213 मरीज जान गंवा चुके हैं. जानकार त्यौहारों के मौसम के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दे चुके हैं.
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 15,058 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,90,489 हो गई. वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 91,885 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 16.39 प्रतिशत दर्ज की गई. बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार तक 28,439 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ कर 41,58,504 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,08,773 है.