मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 21 सितंबर को हीरों की बड़ी नीलामी होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस नीलामी में बिना तराशे हुए 139 हीरे शामिल किए जाएंगे। ऐसे में इनकी कमर करीब 1.06 करोड़ आंकी गई है। दरअसल, ये सभी हीरे मिलाकर 156.46 कैरेट के हैं। बताया जा रहा है कि इनमें एक ऐसा हीरा भी शामिल है, जो 14.09 कैरेट का है। जिनकी कीमत 70 लाख रुपये है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि यही हीरा नीलामी का मुख्य आकर्षण होगा।
ये हीरा फरवरी में एनएमडीसी कॉलोनी में रहने वाले रामप्यारे विश्वकर्मा को कृष्ण कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से मिला था। विश्वकर्मा ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान का हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया और खदान लगाई। दरअसल, उस वक्त रामप्यारे ने बताया था कि सभी साथियों ने खदान में दिन-रात मेहनत की। आखिरकार उनकी मेहनत सफल हुई और उन्हें जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला।
ये थी आपत्ति –
प्रधान मुख्य वन संरक्षक भोपाल आलोक कुमार ने पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने जिक्र किया कि मझगवां हीरा खदान में 50 साल से काम जारी है। खदान की लीज 1 दिसंबर 2020 तक थी। राज्य सरकार ने इसकी खनन लीज 20 साल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। अब मामला राज्य वन्य प्राणी बोर्ड के पास पेंडिंग हैं। फिलहाल खदान में तब तक काम जारी रखा जाएगा जब तक राष्ट्रीय वन्य प्राणी बोर्ड इस पर कोई निर्णय नहीं लेता। लेकिन इस दौरान कोई नया काम खदान में शुरू नहीं किया जाएगा और इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि वन्य प्राणियों पर इसका बुरा असर न पड़े।