धार का मीडिया सबसे ज्यादा धार दार है : आलोक सिह

Shivani Rathore
Published on:

धार : धार जिला पत्रकार संघ द्वारा कलेक्टर आलोक कुमार सिंह का बिदाई समारोह रखा गया।इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।आलोक कुमार सिंह ने कहा कि धार जिले के सुदूर अंचल के पत्रकार अपनी गरिमा को बनाये रखते हुए प्रसाशन के सहयोग के लिए तत्पर रहता है।साथ ही यहाँ का पत्रकार अपने यहाँ की पुरातत्व की हर चीज को सहेजने के लिए अपनी पत्रकारिता के माध्यम से ध्यान आकर्षण करता है।कोविड के समय भी धार के पत्रकारों ने अपनी भूमिका का सकारात्मक उपयोग किया।धार जिले से बहुत कुछ सीखने को भी मिला और धार से अब रिश्ता ओर प्रेम कभी कम नही हो सकता।आलोक कुमार सिंह ने गत दिनों धार में जिला पत्रकार संघ के शब्द समागम पत्रकारों के महाकुम्भ का जिक्र भी किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आलोक कुमार सिंह ने एक कुशल प्रशासक के रूप में कार्य किया।इनकी कार्य शैली सहज रूप की रहती थी साथ हु कलेक्टर आलोक सिह की एक विशेषता थी कि कलेक्टर आलोक सिह को कोई काम के लिए कहो तो वह कम जरूर पूरा होता था।

स्वागत भाषण देते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पण्डित छोटू शास्त्री ने कहा कि बिदाई की बेला जरूर है परन्तु आलोक कुमार सिंह हमसे दूर नही हुए है।पण्डित शास्त्री ने कहा कलेक्टर रहते उनके कार्यकाल को धार हमेशा याद रखेगा।कोविड जैसी महामारी को उन्होंने अपनी सूझबूझ ओर टीम भावना से अछे से हेंडल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्रीकांत द्वेवेदी ने कहा कि विदाई कैसी भी हो बड़ी दुखी करती है , आलोक सिंह को कुशल एवं जन भावनाओ पर चलने वाले कर्मठ अधिकारी निरूपित किया।अनवर मंसूरी ने संचालन किया आभार जिला पत्रकार संघ महा सचिव प्रदीप अगाल ने माना।मंचासीन जिला पत्रकार संघ की संरक्षक पुष्पा शर्मा जी भी रही।इस अवसर पर कलेक्टर को सम्मान पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। आयोजन में जिले भर के पत्रकारगण शामिल हुए ।