आज को त्रिपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राजधानी अगरतला में एक अखबार के दफ्तर और पत्रकारों पर भारतीय जनता पार्टी के कथित कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. वहीं, ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि इस घटना में बीजेपी के कई नेता भी शामिल थे. जानकारी के अनुसार, यह हमला प्रतिबादी कलम नाम के एक दैनिक दफ्तर पर हुआ है.
बताया जा रहा है कि चार पत्रकार भी घायल हुए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बीजेपी के कथित नेताओं ने संपत्ति नष्ट की और गाड़ियां जला दीं. प्रतिबादी कलम के संपादक और प्रकाशक अनल रॉय चौधरी द्वारा दर्ज एक पुलिस मामले के अनुसार अगरतला में दैनिक अखबार के परिसर में तोड़फोड़ की. उन्होंने उपकरण, दस्तावेज नष्ट कर दिए. उन पर कारों और बाइकों को आग लगाने का भी आरोप है.
सरकार ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा, “अगर पुलिस 12 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. सरकार को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.”