नई दिल्ली: नए साल पर आप नए तरीके से पेंमेट कर सकेंगे. दरअसल, 1 जनवरी 2022 से कार्ड से पेमेंटकरने का तरीका बदलने वाला है. जी हां… रिजर्व बैंक पेमेंट से जुड़े टोकनाइजेशन के नियम जारी किए हैं. यानि कि अब भुगतान के लिए एक टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा. दरअसल, आरबीआई ने डेटा स्टोरेज से जुड़े टोकन के नियम जारी किए हैं. 1 जनवरी, 2022 से कार्ड लेनदेन/भुगतान में कार्ड जारीकर्ता बैंक या कार्ड नेटवर्क के अलावा कोई भी वास्तविक कार्ड डेटा का डेटा स्टोरेज नहीं करेगा. इसमें कार्ड होल्डर के डेटा की प्राइवेसी पर खासतौर पर प्रावधान किया गया है.
ग्राहकों की इच्छा पर निर्भर करेगा
RBI के टोकेनाइजेशन के नए नियमों के अनुसार, भुगतान एग्रीगेटर, व्यापारियों को दिसंबर 2021 के बाद ग्राहक कार्ड डेटा कलेक्ट करने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही टोकन व्यवस्था के तहत प्रत्येक लेनदेन के लिए कार्ड विवरण इनपुट करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. बता दें कि टोकन व्यवस्था ग्राहकों की इच्छा पर निर्भर करेगी. इसे लेने के लिए उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया जा सकेगा. इसके अलावा ना ही कोई बैंक या फिर कार्ड जारी करने वाली कंपनियों द्वारा अनिवार्य रूप से इसे लागू किया जाएगा.