अगले 72 घंटो में इन 40 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया Rain Alert

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 30, 2026
Rain Alert

Rain Alert : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राज्य के आधे से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 31 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रीय होने की वजह से पिछले 2 हफ्तों से मध्यप्रदेश का मौसम अस्थिर बना हुआ है। इसके साथ ही उतर भारत में हो रही बर्फबारी से आ रही ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ने और बारिश होने की हालत बन रहे है।

इन जिलों में होगी बारिश –

31 जनवरी को ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, विदिशा, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, श्योपुर, सागर, दतिया, गुना और निवाड़ी में होगी बारिश।

1 फरवरी को भोपाल, ग्वालियर, आगर मालवा, मंदसौर, मुरैना, सागर, सीहोर, रीवा, रायसेन, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, विदिशा, सतना, राजगढ़, अशोकनगर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, पन्ना, नीमच श्योपुर और शाजापुर में होगी बरसेंगे बादल।

2 फरवरी को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, बड़वानी, बुरहानपुर, सीधी, सतना, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, विदिशा, शिवपुरी, श्योपुर, शाजापुर, खंडवा, हरदा, धार, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, शहडोल, सिंगरौली, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, रीवा, दतिया, दमोह, खरगोन, कटनी, मऊगंज, मैहर, मुरैना, भिंड, उमरिया और देवास में बारिश होने की उम्मीद है।

कोहरे की चपेट

प्रदेश के 24 से भी अधिक जिलों में शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा था। भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के कई जिलों दृश्यता कम होने से यातायात प्रभावित हुआ।