दावोस से सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, उज्जैन में होगी योग केंद्र की स्थापना

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 22, 2026
Mohan Yadv Davos

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन अब वैश्विक योग और अध्यात्म के मानचित्र पर एक नए केंद्र के रूप में उभरने को तैयार है। स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने वहां यूनाईटेड कॉन्सियसनेस ग्लोबल (United Consciousness Global) के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस बैठक में योग के वैश्विक प्रसार और मध्य प्रदेश में इसके विस्तार को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान संगठन ने उज्जैन में अपनी गतिविधियों को विस्तार देने की इच्छा जाहिर की। चर्चा का मुख्य केंद्र बिंदु बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन रही, जहां संगठन ने एक स्थायी योग केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पहल का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। यह कदम न केवल उज्जैन को एक अंतरराष्ट्रीय योग हब के रूप में स्थापित करेगा, बल्कि राज्य में वेलनेस टूरिज्म को भी नई ऊंचाइयां देगा।

2027 में उज्जैन में जुटेगी दुनिया

प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई चर्चा में एक और बड़ी योजना सामने आई है। यूनाईटेड कॉन्सियसनेस ग्लोबल ने वर्ष 2027 में उज्जैन में अपने वैश्विक सम्मेलन के आयोजन की योजना साझा की है। यह प्रस्तावित कार्यक्रम उज्जैन की प्रतिष्ठित कालिदास अकादमी में आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर के योग, ध्यान और चेतना (Consciousness) से जुड़े विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस आयोजन में विभिन्न देशों के डेलिगेट्स, आध्यात्मिक गुरु और स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि राज्य सरकार योग और सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देने वाले ऐसे हर प्रयास का समर्थन करेगी।

जर्मनी में योग के प्रसार की सराहना

बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूनाईटेड कॉन्सियसनेस ग्लोबल द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों की तारीफ की। विशेष रूप से जर्मनी में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए संगठन द्वारा किए गए प्रयासों को उन्होंने सराहा।

“योग भारत की प्राचीन परंपरा होने के साथ-साथ आज वैश्विक स्वास्थ्य और चेतना से जुड़ा एक साझा मंच बन चुका है।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि योग अब केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरी मानवता के लिए स्वास्थ्य और मानसिक शांति का आधार बन गया है। उज्जैन में प्रस्तावित केंद्र इसी वैश्विक दृष्टि को स्थानीय स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा।

ग्रीन एनर्जी पर भी हुआ मंथन

योग और अध्यात्म के अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दावोस में ऊर्जा संक्रमण (Energy Transition) जैसे गंभीर विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने ‘डी-रीस्किंग द ग्रीन लीप, सब नेशनल ब्लू प्रिंट फॉर यूटिलिटी स्केल एनर्जी ट्रांजीशन’ विषय पर आयोजित एक उच्च स्तरीय राउंड टेबल मीटिंग में भागीदारी की। इस दौरान भविष्य की ऊर्जा जरूरतों और सतत विकास के मॉडल्स पर विचार-विमर्श किया गया।

उल्लेखनीय है कि दावोस यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश और तकनीकी सहयोग को लेकर भी कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। इससे पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री और NVIDIA के बीच भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई थी, जिससे प्रदेश में तकनीकी विकास की नई संभावनाएं खुली हैं।

क्या है वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम?

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मुख्यालय वाला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। हर साल दावोस में इसकी वार्षिक बैठक होती है, जहां माइनस डिग्री तापमान के बीच दुनिया भर की सरकारों के प्रमुख, बिजनेस टाइकून और नीति निर्माता जुटते हैं। यह मंच वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की दिशा तय करने के लिए जाना जाता है।