मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला में धार्मिक गतिविधियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समय-सारिणी तय करते हुए निर्देश दिया है कि दोपहर 12 बजे तक हिंदू पक्ष पूजा करेगा, इसके बाद मुस्लिम समुदाय को नमाज अदा करने का अवसर मिलेगा। वहीं शाम 4 बजे से एक बार फिर हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति दी गई है।
बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को दिनभर अखंड सरस्वती पूजा की अनुमति मांगते हुए हिंदू पक्ष ने 20 जनवरी को शीर्ष अदालत का रुख किया था। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार, 22 जनवरी को अपना निर्णय सुनाया। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और न्यायमूर्ति विपुल पंचोली की पीठ ने की।
मस्जिद पक्ष ने रखी अपनी बात
मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि नमाज दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी, जिसके बाद परिसर खाली कर दिया जाएगा। वहीं हिंदू पक्ष ने प्रस्ताव रखा कि नमाज को शाम 5 बजे के बाद कराया जाए, ताकि पूजा में किसी प्रकार का व्यवधान न आए। इस पर मस्जिद पक्ष ने स्पष्ट किया कि जुमे की नमाज के समय में कोई बदलाव संभव नहीं है, हालांकि अन्य नमाजों के समय में संशोधन किया जा सकता है।
हिंदू पक्ष ने कही ये बात
सुनवाई के समय हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने दलील दी कि पिछले कई वर्षों से बसंत पंचमी शुक्रवार को ही आ रही है और इस वर्ष भी पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा, जिसमें सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पूजा, हवन और अन्य पारंपरिक धार्मिक विधियां संपन्न होंगी। वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से अदालत को यह भरोसा दिलाया गया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे, जैसा कि पूर्व में भी होता रहा है।
भोजशाला के आसपास 300 मीटर तक नो-फ्लाई जोन
भोजशाला परिसर के चारों ओर 300 मीटर का क्षेत्र उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन, यूएवी, पैरा ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून समेत किसी भी प्रकार की हवाई गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।
सार्वजनिक मार्गों और स्थानों पर निर्माण से जुड़ी सामग्री, मलबा, टायर या बिना मालिक की गुमटियों को रखने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन होने पर नगर पालिका द्वारा संबंधित सामग्री जब्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
8 हजार पुलिसकर्मी तैनात
धार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत करीब आठ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बुधवार रात तक लगभग आधी पुलिस बल की तैनाती पूरी हो चुकी थी। इंदौर रेंज के आईजी अनुराग सिंह ने बताया कि सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और तैनाती की विस्तृत योजना तैयार है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है, साथ ही थ्रीडी मैपिंग के जरिए हर संभावित स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बाइक और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों को भी सक्रिय किया गया है और सभी मोहल्लों में पुलिस की सतर्क निगरानी बनी हुई है।









