इंदौर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां विधायक गोलू शुक्ला के पोते की देखरेख करने वाली युवती ने बुधवार को अपने घर में आत्मघाती कदम उठा लिया। शाम के समय घर लौटे पिता ने उसे फांसी के फंदे पर लटका पाया। बताया गया है कि युवती के माता-पिता विधायक के निवास पर ही कार्यरत हैं। मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि भगत सिंह नगर, खारच्चा निवासी रवि यादव की 19 वर्षीय बेटी नेहा का शव बुधवार शाम उसके पिता ने घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। पुलिस के अनुसार नेहा विधायक गोलू शुक्ला के भतीजे यश के बच्चे की देखभाल का कार्य करती थी।
माता पिता भी करते थे विधायक के घर काम
बुधवार को नेहा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह विधायक के बंगले नहीं गई। उस समय उसकी मां भी विधायक के घर पर कार्यरत थीं। पुलिस के अनुसार, नेहा के पिता गोलू शुक्ला के फार्महाउस में काम करते हैं और काम खत्म कर नगर निगम के जोन में गए हुए थे। शाम को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि बेटी ने दरवाजा नहीं खोला, तभी उन्हें घटना की गंभीरता का पता चला।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। नेहा ने जिस कमरे में आत्महत्या की, वहां का निरीक्षण किया गया, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, नेहा की दो बड़ी बहनें भी हैं। फिलहाल, पुलिस इस दुखद घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।










