जबलपुर में बड़ा हादसा, महिला मजदूरों की हुई मौत से लोगों में दिखा आक्रोश, सीएम यादव ने किया मुआवजे का एलान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 20, 2026

रविवार को जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हिट एंड रन हादसे की गूंज मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड स्थित बम्होरी गांव तक पहुंच गई। हादसे में जान गंवाने वाली पांच महिला मजदूरों के पार्थिव शरीर सोमवार देर रात गांव लाए गए, जहां परंपरागत आदिवासी रीति से उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवों के गांव पहुंचते ही माहौल शोक में बदल गया और परिजनों की चीख-पुकार से पूरा क्षेत्र गमगीन हो उठा।

घटना की सूचना मिलते ही बम्होरी गांव में गम के साथ गुस्से की लहर दौड़ गई। सोमवार को पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों ने इंसाफ की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और लालीपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया, जिससे लंबे समय तक आवाजाही ठप रही। प्रदर्शनकारियों ने दोषी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी, कड़ी कार्रवाई और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई।

हालात संभालने के लिए पुलिस बल तैनात

मामले की नजाकत को देखते हुए प्रशासनिक अमला तुरंत सक्रिय हुआ और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों और ग्रामीणों से चर्चा कर कार्रवाई व मदद का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। एहतियातन गांव और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि हालात नियंत्रित बने रहें।

सीएम ने किया 4-4 लाख के मुआवजे का एलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को बेहद पीड़ादायक बताते हुए संवेदना प्रकट की है। उन्होंने मृतक महिला श्रमिकों के परिवारों को चार लाख रुपये प्रति व्यक्ति, गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल लोगों को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संबंधित कार्य एजेंसी भी अलग से मृतकों के परिजनों को छह लाख रुपये, गंभीर घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करे।