केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मध्य प्रदेश के विदिशा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां रोड शो में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।
विदिशा की कृषि उपज मंडी परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लगभग 181 किलोमीटर लंबी आठ सड़क योजनाओं का उद्घाटन और भूमि पूजन किया। इस अवसर पर शहर को 4,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सड़क परियोजनाओं और ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों की बड़ी सौगात भी मिली।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके शहर में शौचालयों के पुनर्चक्रित पानी से हर साल लगभग 300 करोड़ रुपये की आय हो रही है और अब कचरे के प्रबंधन से भी राजस्व अर्जित किया जा रहा है। उन्होंने अपने शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए बताया कि छात्र राजनीति के दौर में वे गांवों में दीवारों पर नारे लिखते थे और बड़े शहरों का अनुभव भी नहीं था। गडकरी ने कहा कि सही समय पर मिले मार्गदर्शन और सक्षम नेतृत्व से ही सकारात्मक और सही दिशा में बदलाव संभव हो पाता है।
सीएम मोहन यादव ने कही ये बात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेहनत करने वालों के साथ ही जनता खड़ी रहती है और जो ईमानदारी से काम करता है वही वास्तव में शासन करता है। उन्होंने कहा कि गडकरी जी को उज्जैन के विकास कार्यों का भी निरीक्षण करना होगा, सिर्फ विदिशा तक सीमित नहीं रखा जाएगा।
गड्ढों के साथ लगा देते हैं मामा का फोटो
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने विदिशा में भव्य योजनाओं की घोषणाएं कीं, लेकिन शहर की संकरी गलियों में अगर गड्ढे रह जाएं तो लोग तुरंत फोटो खींचकर शिकायत दर्ज कर देते हैं। अब सवाल यह है कि इन छोटी-छोटी गलियों की सड़कों के लिए केंद्रीय मंत्री क्या कदम उठाएंगे।
किसानों के लिए स्मार्ट ट्रैक्टर की सुविधा
गडकरी ने कहा कि शिवराज जी के समर्थन से हमने ट्रैक्टर की व्यवस्था की है। मेरे पास इलेक्ट्रिक मॉडल भी है। हर प्रकार के ट्रैक्टर हमारे ईंधन पर काम कर सकेंगे, जिससे किसानों को लाखों रुपए की बचत होगी। जब मैं यहां आया, तो बहुत सारी मांगें सामने आईं, लेकिन सबको पूरा करने में समय लगेगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरे पास “द्रौपदी की थाली” है—भले ही कितने भी लोग आएं, खाना कभी खत्म नहीं होगा।









