MP Weather: एमपी में ठंड का कहर जारी, 5 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, ठंडी हवाओं और बारिश की भी संभावना

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 15, 2026

MP Weather: उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में सर्दी ने दोबारा जोर पकड़ लिया है। कई जिलों में रात के तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शहडोल और कटनी जैसे क्षेत्रों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है, जबकि ग्वालियर और भोपाल समेत बड़े शहरी इलाकों में भी ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालयी क्षेत्र में एक शक्तिशाली पश्चिमी सिस्टम विकसित हो रहा है। इसके प्रभाव से अगले तीन से चार दिनों के भीतर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाने या हल्की वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। इस समय प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के पास एक ट्रफ जरूर मौजूद है, लेकिन उसका प्रत्यक्ष असर फिलहाल नहीं पड़ रहा है। हालांकि आगामी पश्चिमी विक्षोभ को प्रभावी माना जा रहा है, जिससे कई जिलों में मौसम की स्थिति बदल सकती है।

पारा 5 डिग्री से नीचे

मंगलवार और बुधवार की रात मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के कल्याणपुर में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद कटनी के करौंदी में पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। रीवा में रात का तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि मंदसौर और चित्रकूट में 6.1 डिग्री, खजुराहो में 6.2 डिग्री और उमरिया में 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दतिया और मंडला में तापमान 7 डिग्री के स्तर पर रहा। वहीं राजगढ़ और नौगांव में 7.2 डिग्री, पचमढ़ी में 7.8 डिग्री और शिवपुरी में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दमोह और सीधी में पारा 9 डिग्री तक पहुंचा, जबकि रायसेन और श्योपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी भोपाल में 9.8 डिग्री, इंदौर में 10.2 डिग्री, जबलपुर में 10 डिग्री और उज्जैन में 11.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

उत्तरी संभागों में कोहरे की पकड़ बरकरार

मध्यप्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे जनजीवन पर असर दिखाई दे रहा है। गुरुवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में घना से मध्यम कोहरा छाया रहा। वहीं राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, गुना, राजगढ़, रतलाम और मंडला जैसे जिलों में हल्के स्तर का कोहरा दर्ज किया गया। कोहरे के चलते रेल यातायात भी बाधित हुआ है। दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन की ओर संचालित कई ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हुई है और वे निर्धारित समय से देर से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस सबसे अधिक प्रभावित ट्रेनों में शामिल हैं, जबकि पंजाब मेल और जनशताब्दी समेत लगभग एक दर्जन अन्य ट्रेनें भी विलंब से पहुंच रही हैं।