दो दिवसीय भोपाल दौरे पर RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 2, 2026
mohan bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। शुक्रवार से शुरू हो रहे इस प्रवास के दौरान वे दो दिनों तक भोपाल में रहेंगे और संघ से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ समाज के अलग-अलग वर्गों से संवाद करेंगे।

अपने प्रवास के दौरान डॉ. भागवत युवाओं, समाज के प्रमुख नागरिकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठकें करेंगे। इन संवादों में राष्ट्र निर्माण, सामाजिक उत्तरदायित्व और समकालीन चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी। प्रवास के पहले दिन युवाओं के साथ विशेष संवाद सत्र आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से चयनित वे युवा भाग लेंगे, जिन्होंने शिक्षा, सेवा, सामाजिक कार्य, उद्योग और नवाचार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इसके साथ ही शाम के समय शहर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक और बौद्धिक क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित नागरिक भाग लेंगे। इस अवसर पर संघ के शताब्दी वर्ष की प्रासंगिकता, उसकी सामाजिक भूमिका और वर्तमान परिदृश्य पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। संघ नेतृत्व का यह प्रवास संगठनात्मक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के साथ प्रत्यक्ष संवाद को मजबूती मिलेगी।