पंचायत के ‘सचिव जी’ की हीरोइन बनेगी चहल की गर्लफ्रेंड, रेमो डिसूजा की फिल्म से करेगी बॉलीवुड में डेब्यू

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 11, 2025
tedi hai par meri hai movie

वेब सीरीज ‘पंचायत’ में सचिव जी के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार अब एक नए प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म का नाम ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी परफेक्शन और आदर्श रोमांस की जगह रिश्तों की खामियों और खट्टे-मीठे अहसासों पर आधारित है. इस फिल्म को मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा प्रेजेंट कर रहे हैं.

इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें जितेंद्र कुमार के साथ आरजे महवश फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी. महवश इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में जितेंद्र कुमार ‘गुलाब’ और महवश ‘नगमा’ का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी प्रदीप सिंह ने लिखी है और इसका निर्देशन जयेश प्रधान कर रहे हैं.

बॉलीवुड डेब्यू

आरजे महवश ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह जाहिर किया है. उन्होंने फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा कि यह उनकी पहली फिल्म है और वह काफी इमोशनल महसूस कर रही हैं. महवश ने कहा कि उन्हें दर्शकों के प्यार की जरूरत है. उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी लव स्टोरी है जो परफेक्ट बनने का दिखावा नहीं करती, बल्कि थोड़ी ‘टेढ़ी’ और ‘अफरा-तफरी’ वाली है.

जितेंद्र कुमार का नया अवतार

‘कोटा फैक्ट्री’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और हाल ही में ‘भगवत: चैप्टर वन – राक्षस’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके जितेंद्र कुमार इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सकारात्मक हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म का टाइटल ही सच्चे और बिना फिल्टर वाले प्यार की भावना को दर्शाता है. उनके मुताबिक, एक खामियों वाले लेकिन असली किरदार को निभाना उनके लिए एक नया चैलेंज है.

फिल्म की खासियत

फिल्म को प्रेजेंट कर रहे रेमो डिसूजा का मानना है कि वह हमेशा ऐसी कहानियों की तरफ आकर्षित होते हैं जो हकीकत से जुड़ी हों. उन्होंने कहा कि ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ खामियों का जश्न मनाती है. रेमो ने जितेंद्र कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि कॉमेडी और संवेदनशीलता को एक साथ पेश करने की उनकी काबिलियत गजब की है, जो फिल्म को दर्शकों के दिल तक पहुंचाएगी.

फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी इशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान संभाल रहे हैं. यह फिल्म कुरै स्टूडियो और शैशा मोशन पिक्चर्स के सहयोग से बनाई जा रही है. फिल्म में संगीत नेशनल अवॉर्ड विजेता संगीतकार इस्माइल दरबार देंगे. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.