MP News: खरगोन जिले से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि खरगोन के बिस्टान थाने पर हाल ही में बवाल हुआ है। दरअसल, एक शख्स की मौत होने के बाद आक्रोशित समाज के लोगों ने खरगोन के बिस्टान थाने पर तोड़फोड़ मचा दी। तोड़फोड़ इतनी तगड़ी हुई कि पुलिस को भारी संख्या में बल की तैनाती करना पड़ी। इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। जिसको देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते है कि आक्रोशित लोगों का गुस्सा कैसा था।
इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री हरी नारायणा चारी मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि खरगोन ज़िले के बिसटान थाने में कोई #कस्टोडियल_डेथ नहीं हुई है यह मृत्यू जिला जेल में हुई है। उचित विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP pic.twitter.com/0RT2iluMrP
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) September 7, 2021
देखें तस्वीरें –