लखनऊ: संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होकर बाबासाहेब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यह कार्यक्रम डॉ. आंबेडकर महासभा के कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अंबेडकर दर्शन के विद्वान भी शामिल होंगे।
सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
डॉ. अंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 9:30 बजे बौद्ध भिक्षुओं द्वारा अस्थि कलश कक्ष में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण पंचशील का पाठ किया जाएगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री, अन्य गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु अस्थिकलश पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ ये मंत्री भी रहेंगे मौजूद
इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक भी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जयवीर सिंह सहित राज्य सरकार के कई अन्य मंत्री और वरिष्ठ नेता भी बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस अवसर पर अंबेडकर दर्शन के विद्वान भी अपने विचार रखेंगे और उनके योगदान को याद करेंगे।










