शाहरुख खान की मार्कशीट हुई वायरल, गणित के नंबर देख उड़ जाएंगे आपके होश, जानें किस विषय में मिले कितने अंक?

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 3, 2025
Shahrukh Khan Marksheet

Shahrukh Khan Marksheet : बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी ‘किंग’ थे। सोशल मीडिया पर उनकी कॉलेज की एक मार्कशीट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके नंबर देखकर फैंस भी हैरान हैं। यह मार्कशीट दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज की है, जहां से शाहरुख ने ग्रेजुएशन किया था।

Revealed: Shah Rukh Khan's marksheet from college!

वायरल हो रही तस्वीर के मुताबिक, यह मार्कशीट शाहरुख खान के बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स कोर्स की है, जो उन्होंने 1985 से 1988 के बीच पूरा किया था। इसमें न केवल उनके अंक, बल्कि उनकी तस्वीर, जन्मतिथि (2 नवंबर 1965) और पिता का नाम (मीर ताज मोहम्मद) भी दर्ज है, जिससे इसकी प्रामाणिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

गणित और फिजिक्स में शानदार अंक

मार्कशीट के अनुसार, शाहरुख खान ने अपने एक इलेक्टिव पेपर में सबसे ज्यादा 92 अंक हासिल किए थे। वहीं, गणित और फिजिक्स जैसे विषयों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा और दोनों में उन्हें 78-78 अंक मिले। हालांकि, अंग्रेजी में उनके 51 नंबर थे, जो बाकी विषयों के मुकाबले औसत थे। इन अंकों से यह साफ होता है कि शाहरुख अकादमिक रूप से एक मेधावी छात्र थे।

अपने जमाने के टॉपर

जैसे ही यह मार्कशीट सोशल मीडिया पर सामने आई, फैंस ने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांध दिए। कई यूजर्स ने लिखा कि उस दौर के हिसाब से ये नंबर काफी अच्छे हैं और शाहरुख अपने समय के टॉपर स्टूडेंट रहे होंगे। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि भले ही अंग्रेजी में उनके नंबर कम थे, लेकिन आज वह शायद अपने कॉलेज के शिक्षकों से भी बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं।

शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से मिली। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसके बाद शाहरुख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वह भारतीय सिनेमा के सबसे सफल और प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक हैं।