नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर भारी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 31 हजार 222 नए मामले पाए गए. इस समयावधि में जहां कोरोना से 290 लोगों ने जान गंवाई तो वहीं 42 हजार 942 लोग जंग जीतकर लौटे. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3 लाख 92 हजार 864 मरीजों का इलाज चल रहा है.
अब तक कोरोना को मात देकर 3 करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार कोरोना के चलते मारे गए लोगों का आकंड़ा बढ़कर 4 लाख 41 हजार 42 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट के बाद एक्टिव मामलों की संख्या में 12 हजार10 की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843पुष्ट मामले पाए जा चुके हैं.