VIT यूनिवर्सिटी विवाद पर सीएम यादव हुए सख्त, प्रभारी मंत्री को तत्काल दौरे का दिया निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 27, 2025

सीहोर जिले में VIT विश्वविद्यालय से जुड़े मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को तुरंत ध्यान देते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौड़ को तत्काल विश्वविद्यालय परिसर पहुँचकर छात्रों की समस्याएँ सुनने और प्रबंधन से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को यह भी निर्देश दिया कि निजी विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों की व्यापक उच्चस्तरीय समीक्षा की जाए, ताकि छात्र हितों से संबंधित समस्याओं की पहचान कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन को भी छात्रों द्वारा भोजन, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं से जुड़े शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए।

डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि छात्रों की सुरक्षा, कल्याण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।