स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल विवाद में चहल की गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री, RJ महविश बोलीं- धोखे के स्क्रीनशॉट पब्लिक कर…

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 27, 2025
Smriti Mandhana and Palash Muchhal

Smriti Mandhana and Palash Muchhal: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर बेवफाई के आरोपों और वायरल चैट्स के बीच अब इस मामले में एक नया नाम जुड़ गया है। यह नाम है रेडियो जॉकी (आरजे) महविश का, जिन्हें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड बताया जाता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

महविश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मजाकिया अंदाज में रिश्तों में धोखेबाजी और भरोसे जैसे मुद्दों पर बात कर रही हैं। उनका यह वीडियो सीधे तौर पर स्मृति-पलाश मामले से तो नहीं जुड़ा है, लेकिन इसकी टाइमिंग और कंटेंट को सोशल मीडिया यूजर्स उसी संदर्भ में देख रहे हैं।

‘मेरे वाले के स्क्रीनशॉट मुझे भेज देना’

अपने वायरल वीडियो में आरजे महविश कहती हैं कि वह अपनी शादी से एक हफ्ते पहले अपने होने वाले पति को इंटरनेट पर ‘लॉन्च’ करेंगी। उन्होंने मजाकिया लहजे में लड़कियों से अपील की कि अगर उनका पार्टनर किसी को गलत मैसेज करता है तो वे उन्हें बताएं।

महविश ने आगे कहा कि अब वह किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं कर सकतीं। उनके इस वीडियो को अब तक सवा लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल से होनी थी। हालांकि, शादी से कुछ दिन पहले खबर आई कि इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। शुरुआती वजह स्मृति के पिता की खराब तबीयत बताई गई।

लेकिन मामले में मोड़ तब आया जब स्मृति ने सोशल मीडिया से पलाश के साथ अपनी शादी से जुड़े पोस्ट डिलीट कर दिए। इसी दौरान, पलाश के कुछ कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए, जिनमें वह एक कोरियोग्राफर के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे थे। इन चैट्स के सामने आने के बाद अटकलें लगने लगीं कि शादी टूटने की असली वजह बेवफाई है।

हालांकि, पलाश की बहन और मशहूर गायिका पलक मुच्छल ने इन अटकलों को खारिज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि शादी सिर्फ पिता की सेहत के कारण टाली गई है। इस पूरे विवाद पर अब तक न तो स्मृति मंधाना और न ही पलाश मुच्छल ने कोई आधिकारिक बयान दिया है।