नई दिल्ली: देश के एक बड़े कारोबारी घराने में खुदकुशी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मशहूर पान मसाला ब्रांड ‘कमला पसंद’ और ‘राजश्री’ के मालिक कमल किशोर चौरसिया की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम को आत्महत्या कर ली। यह घटना दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार की है।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दीप्ति ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि, इस मामले में एक नया मोड़ तब आ गया जब दीप्ति के मायके वालों ने उनके पति हरप्रीत चौरसिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
परिवार ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक, दीप्ति चौरसिया के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि दीप्ति के पति हरप्रीत चौरसिया ने दो शादियां कर रखी थीं। यह भी आरोप है कि उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री है, जिसके चलते दीप्ति मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। इन्हीं आरोपों के आधार पर परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
शादी और पारिवारिक पृष्ठभूमि
दीप्ति चौरसिया की शादी साल 2010 में कमल किशोर चौरसिया के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है। चौरसिया परिवार तंबाकू और पान मसाला उद्योग में एक बड़ा नाम है और उनका कारोबार देश-विदेश में फैला हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल मामले ने कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है।
पुलिस जांच में जुटी
वसंत विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच दो अलग-अलग एंगल से कर रही है। एक तरफ सुसाइड नोट है, जिसमें किसी पर आरोप नहीं है, वहीं दूसरी तरफ परिवार की शिकायत है, जिसमें पति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही पति हरप्रीत चौरसिया और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ करेगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।










