पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर उस्मान ने ली हैट्रिक, अपने दूसरे ही मैच में बनाया रिकॉर्ड, अजीबोगरीब एक्शन से सबको किया हैरान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 24, 2025
Usman Tariq Hattrick

Usman Tariq Hattrick : पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारिक ने अपने दूसरे ही अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक हासिल की है। रावलपिंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में उनके इस कारनामे की बदौलत पाकिस्तान ने 69 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 126 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के नायक उस्मान तारिक रहे, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया।

10वें ओवर में उस्मान का कमाल

उस्मान ने जिम्बाब्वे की पारी के 10वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ओवर की लगातार तीन गेंदों पर टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकीवा और वेलिंगटन मसाकाद्जा को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली हैट्रिक है, जो उनके दूसरे ही मैच में आई है।

पाकिस्तान के चौथे गेंदबाज बने

इस हैट्रिक के साथ ही उस्मान तारिक टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। उस्मान का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बहुत कम समय में अपनी छाप छोड़ी है।

विवादों में रहा है बॉलिंग एक्शन

हालांकि, उस्मान तारिक का छोटा सा करियर विवादों से भी घिरा रहा है। उन्होंने इसी महीने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे, लेकिन अपने प्रदर्शन से ज्यादा वह अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर सुर्खियों में थे।

उनके अजीबोगरीब एक्शन पर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी और कई प्रशंसकों ने उन पर ‘चकिंग’ का आरोप लगाते हुए आईसीसी से कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, इन विवादों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में हैट्रिक लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।