Indore में 15.5 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ाई विदेशी महिला, स्टूडेंट वीजा पर आई थी भारत

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 19, 2025
Indore Drug Case

Indore : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नशे के कारोबार पर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी करवाई की है। विभाग ने 15.50 लाख रुपये की कोकीन के साथ एक अफ्रीकी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला स्टूडेंट वीजा पर भारत आई थी और मुंबई से बस के रास्ते इंदौर में ड्रग्स की डिलीवरी देने पहुंची थी।



नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह महिला जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही है। उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

नारकोटिक्स डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षक हरीश सोलंकी को एक मुखबिर से सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक, रेसिडेंसी क्षेत्र में एक विदेशी महिला ड्रग्स की सप्लाई के लिए आने वाली थी। इस सूचना के आधार पर निरीक्षक राधा जामोद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और इलाके की घेराबंदी की गई।

टीम ने संदिग्ध महिला को रोककर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 31.85 ग्राम कोकीन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15.50 लाख रुपये आंकी गई है।

स्टूडेंट वीजा की आड़ में तस्करी

गिरफ्तारी के बाद महिला के पासपोर्ट की जांच की गई, जिसमें उसका नाम लिंडा और पता वेस्ट अफ्रीका दर्ज है। उसके पास स्टूडेंट वीजा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह मुंबई के नालासोपारा इलाके में रहती थी।

अधिकारियों को शक है कि वह पहले भी इस तरह की ड्रग्स सप्लाई कर चुकी है। वह बस से मुंबई से इंदौर आई थी, जिससे यह आशंका और भी मजबूत हो जाती है। महिला के मोबाइल फोन से उसके कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और पेमेंट की जानकारी खंगाली जा रही है ताकि इंदौर में उसके खरीदारों और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

5 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार

शहर में नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक अन्य मामले में हीरानगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 किलो 125 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी ऑटो रिक्शा से आईएसबीटी बस स्टैंड पर डिलीवरी देने आए थे।

हीरानगर टीआई सुशील पटेल के अनुसार, पुलिस टीम को देखकर दोनों आरोपी ऑटो लेकर भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की पहचान खरगोन निवासी दीपक जाधव और आयुष के रूप में हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे इंदौर में किसे गांजा सप्लाई करने वाले थे और इस गिरोह का सरगना कौन है।