उत्तर प्रदेश में नौ प्रमुख कंपनियां लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत आयोजित उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति की बैठक में पेश प्रस्तावों में चार कंपनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट और एक कंपनी को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने का प्रस्ताव शामिल किया गया। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन प्रस्तावों पर अमल शुरू हो जाएगा।
लेटर ऑफ कंफर्ट मिलने वाली चार कंपनियों में पक्का लिमिटेड शामिल है, जो अयोध्या में 676 करोड़ रुपये का निवेश कर पेपर, पल्प, मोल्डेड उत्पाद और लुग्दी से संबंधित नई इकाई स्थापित करेगी। गैलेंट इस्पात गोरखपुर स्थित अपने संयंत्र के विस्तार पर 765 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं, सीआरडी फूड्स एंड बेवरेजेस मथुरा में 363 करोड़ रुपये के निवेश से अपनी नई उत्पादन इकाई स्थापित करेगी।
रायबरेली में 550 करोड़ की हैचरी यूनिट का बड़ा निवेश
आरसीसीपीएल रायबरेली में 550 करोड़ रुपये के निवेश से हैचरी यूनिट स्थापित करेगी, जबकि ऑइनैक्स एपी वहीं 200 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। रेडिको खेतान सीतापुर में 591 करोड़ रुपये का निवेश कर नई डिस्टिलरी शुरू करेगी। घड़ी साबुन निर्माता आरएसपीएल लिमिटेड कानपुर नगर के चौबेपुर क्षेत्र में 103 करोड़ रुपये की लागत से डिटर्जेंट पाउडर की नई इकाई स्थापित करेगी। इसके अलावा, एबिस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हाथरस में 164 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हैचरी यूनिट विकसित करेगी।
यीडा में दो दिग्गजों का बड़ा निवेश प्रस्ताव
सबसे बड़े निवेशकों में एलएनके ग्रीन और सीईएससी ग्रीन पावर लिमिटेड के आवेदन शामिल हैं, जो क्रमशः सोलर सेल निर्माण और सोलर प्लांट व उपकरण इकाइयों की स्थापना करना चाहते हैं। एलएनके ग्रीन यीडा में 3,940 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित कर रही है, जबकि सीईएससी ग्रीन 3,805 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एलएनके ग्रीन लधानी ग्रुप से संबंधित है, वहीं सीईएससी ग्रीन पावर लिमिटेड संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है।









