टीम इंडिया से बाहर हुए इस दिग्गज खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका, आईपीएल टीम ने भी छोड़ा साथ

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 18, 2025
Mohammed Shami

Mohammed Shami : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन से पहले टीमों में बड़े बदलाव का दौर शुरू हो गया है। रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी होने के बाद सबसे चौंकाने वाला फैसला मोहम्मद शमी को लेकर सामने आया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने इस अनुभवी तेज गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ ट्रेड कर दिया है। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी है, और अब दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी इस पर अपनी राय रखी है।



यह ट्रेड उस समय हुआ जब सभी टीमें 15 नवंबर तक अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट को अंतिम रूप दे रही थीं। एक तरफ जहां केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अदला-बदली की खबरें थीं, वहीं शमी के इस सरप्राइज ट्रेड ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

10 करोड़ में खरीदे गए थे शमी

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली आईपीएल मेगा नीलामी में मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा था। हालांकि, आईपीएल 2025 सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने उस सीजन में खेले गए मैचों में 56.17 की औसत और 11.23 की महंगी इकॉनमी रेट से केवल छह विकेट ही हासिल किए थे। खराब फॉर्म के चलते वह इन दिनों टीम इंडिया की योजनाओं से भी बाहर चल रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ही फ्रेंचाइजी ने यह फैसला लिया होगा।

अमित मिश्रा ने फैसले पर उठाए सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने इस ट्रेड को SRH के लिए एक गलत कदम बताया है। उन्होंने कहा कि शमी जैसे अनुभवी और विकेट लेने वाले गेंदबाज को छोड़ना, खासकर हैदराबाद जैसी पिच पर, टीम को भारी पड़ सकता है।

“यह फैसला चौंकाने वाला है। शमी किसी भी टीम के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, खासकर हैदराबाद में, जहां अच्छी पिचें होती हैं। वहां आपको एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत होती है जो शुरुआती विकेट दिला सके।” — अमित मिश्रा

मिश्रा ने आगे कहा, “हैदराबाद के विकेटों पर अक्सर 250 रन तक बन जाते हैं। ऐसे में आपको एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत होती है जो दबाव में यॉर्कर या बाउंसर डाल सके और मैच का रुख बदल सके। शमी में यह काबिलियत है। हैदराबाद को उनकी कमी खल सकती है।”