भारत-ए के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार को क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। दोहा में खेले जा रहे एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में 14 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 42 गेंदों पर 144 रन बना दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 छक्के और 11 चौके जड़े।
टूर्नामेंट के ग्रुप-बी मुकाबले में भारत-ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वैभव ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और UAE के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने महज 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
32 गेंदों में शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा (दोनों 28 गेंद) का नाम आता है। दिल्ली के ऋषभ पंत ने भी 2018 में 32 गेंदों पर शतक जड़ा था।
टी20 में सबसे तेज भारतीय शतकवीर:
- उर्विल पटेल: 28 गेंदें (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024)
- अभिषेक शर्मा: 28 गेंदें (पंजाब बनाम मेघालय, 2024)
- ऋषभ पंत: 32 गेंदें (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018)
- वैभव सूर्यवंशी: 32 गेंदें (भारत-ए बनाम यूएई, 2025)
नमन धीर के साथ 163 रनों की साझेदारी
अपनी इस तूफानी पारी के दौरान वैभव ने नमन धीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए एक बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर सिर्फ 56 गेंदों पर 163 रन जोड़े, जिसने भारत-ए के लिए एक विशाल स्कोर की नींव रखी। इस साझेदारी में नमन धीर ने 22 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया। वैभव की पारी का अंत मुहम्मद फराजुद्दीन की गेंद पर हुआ, जब अहमद तारिक ने उनका कैच लपका।
अब पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत-ए को ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें यूएई, ओमान और पाकिस्तान-ए की टीमें भी शामिल हैं। भारत का अगला मुकाबला रविवार, 16 नवंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान-ए से होगा, जिस पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हुई हैं।











