बिहार में सीएम योगी की भव्य जनसभा का हुआ आयोजन, बुलडोजर पर बैठकर लोगों ने सुना भाषण

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 8, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बिहार में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। उनकी पहली सभा पूर्वी चंपारण की मोतिहारी विधानसभा में आयोजित हुई। इस दौरान कुछ समर्थक बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे और पूरे भाषण के दौरान वहीं से योगी का संबोधन सुनते रहे। आसपास के घरों की छतों और टीन शेड पर भी लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे।



सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में निवेश का माहौल बन रहा है, और निवेश की पहली शर्त सुरक्षा होती है। यदि अपराधियों को बढ़ावा मिलेगा, तो न केवल निवेशक बल्कि नौजवान भी राज्य छोड़ने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में बुलडोजर हमेशा तैयार खड़ा रहता है, जो माफियाओं की जड़ों को रौंद देता है। इसी सख्ती का नतीजा है कि आज यूपी में माफिया कमजोर और कानून मजबूत हुआ है—युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं और प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। अब यही बुलडोजर बिहार की दिशा में बढ़ने को तैयार है।

देश की सुरक्षा पर योगी का सख्त संदेश

उन्होंने कहा कि अब देश के विरोधी भी समझ चुके हैं कि जो कोई भी भारत की सुरक्षा को भंग करने की कोशिश करेगा, उसके लिए कड़ी कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी और भरोसा एनडीए सरकार ही दिला सकती है। बतौर जानकारी — योगी की दूसरी सभा इसी जिले की पिपरा विधानसभा में आयोजित होगी, जहां वे एनडीए के जदयू प्रत्याशी रामविलास कामत के समर्थन में मौजूद होंगे; वहीं आज की अंतिम जनसभा गया जिले की अतरी विधानसभा में निर्धारित है।

संबोधन में योगी ने कही ये बड़ी बातें

RJD और कांग्रेस दोनों ही दोषी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है — यही वह भूमि है, जिसने नालंदा विश्वविद्यालय जैसी ऐतिहासिक धरोहर दी, आर्यभट और आचार्य चाणक्य जैसे महान विद्वान पैदा किए, महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति का स्थल बनाया और भगवान महावीर का जन्मस्थान बनी। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी समृद्ध विरासत वाला बिहार आज पीछे क्यों रह गया? इसका जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस और आरजेडी समान रूप से इस स्थिति के दोषी हैं।

14 नवंबर को बनेगी फिर एनडीए सरकार

शनिवार को मोतिहारी में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार के समर्थन में आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस पावन भूमि ने माता जानकी को आश्रय दिया और मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी बनाकर देश को आज़ादी का महान सेनानी दिया। ऐसी श्रद्धेय धरती को मैं कोटि-कोटि नमन और हृदय से अभिनंदन करता हूं।

निवेश की पहली शर्त है सुरक्षा

उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में सुशासन की मजबूत नींव रखी है। इस सुशासन की निरंतरता के लिए राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना आवश्यक है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा — “भाइयों और बहनों, याद कीजिए, आज का बिहार उन सभी संसाधनों से सम्पन्न है जो उसे समृद्धि की राह पर आगे बढ़ा सकते हैं। यहां सड़कों, रेलमार्गों और हवाई मार्गों की बेहतर कनेक्टिविटी है, मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है। राज्य में आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हैं और इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों की लंबी श्रृंखला विकसित हो चुकी है। बिहार में अब निवेश बढ़ रहा है, और निवेश का पहला आधार है — सुरक्षा।”